{{translation.MenueHeading}}

{{translation.HeadOfficeNehruSahakar}}

बैंकिंग अनुभाग
  1. शीर्ष सहकारी बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक, पैक्स/ लैम्पस एंव अरबन बैंक से संबंधित कार्यो का समन्वयन, पर्यवेक्षण एंव मॉनेटरिंग करना एंव नियामक कार्य।
  2. क्रेडिट थ्रिफ्ट सोसायटी एवं मल्टीस्टेट क्रेडिट समितियों से संबंधित समस्त कार्य एवं BUDS Act, 2019 के तहत अधिसूचित कार्य।
उपभोक्ता अनुभाग
  1. कॉनफैड एवं जिला उपभोक्ता भण्डारों के कार्यो का समन्वय , पर्यवेक्षण एवं मॉनेटरिंग
मार्केटिंग अनुभाग
  1. सहकारी विपणन के क्षेत्र में राजफैड एवं प्राथमिक स्तर पर क्रय-विक्रय सहकारी समितियां एवं फल सब्जी क्रय -विक्रय सहकारी समितियां के कार्यो का समन्वयन, पर्यवेक्षण एवं मॉनेटरिंग
स्टोरेज /प्रोसेसिंग अनुभाग
  1. प्रदेश में सहकारी समितियों के लिए गोदाम एवं कार्यालय भवन निर्माण करवाना एवं अतिरिक्त भण्डारण क्षमता का सृजन |
  2. तिलम संघ, स्पिनफैड, केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल, श्रीगंगानगर कॉटन कॉम्प्लेक्स एवं गजसिंहपुर ऑयलसीड प्रोसेसिंग मिल से संबंधित कार्य|
  3. केन्द्र सरकार की "कृषि अवसंरचना निधि (AIF) " योजना के तहत सहकारिता विभाग द्वारा राज्य के नोडल विभाग के किये जा रहे कार्य से संबंधित मॉनेटरिंग कार्य|
विधि अनुभाग
  1. विभिन्न न्यायालयों में लम्बित न्यायिक प्रकरणों जिनमें राज्य /विभाग को पक्षकार बनाया गया है, उनमे राज्य सरकार का पक्ष प्रस्तुत करना एवं इससे संबंधित समस्त कार्य|
नियम अनुभाग
  1. राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001, संस्था रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1958 एवं राजस्थान क्रीड़ा (संगमों का रजिस्ट्रीकरण, मान्यता और विनियमन) अधिनियम, के तहत पंजीयन एवं अधिनियम के तहत अधिरोपित नियामक कार्य|
ऑडिट अनुभाग
  1. सहकारी अधिनियमानुसार लेखा परीक्षकों का पैनल गठित करना एवं सहकारी संस्थाओ के वैधानिक अंकेक्षण प्रगति की मॉनेटरिंग करना |
  2. शीर्ष सहकारी संस्थाओं, केन्द्रीय सहकारी बैंको, जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघो एवं नागरिक सहकारी बैंको द्वारा निर्धारित अवधि में वैधानिक अंकेक्षण नियुक्त नहीं करने पर उक्त संस्था के वार्षिक वैधानिक अंकेक्षक हेतु अंकेक्षण नियुक्त करना |
  3. शीर्ष संस्थाओं की प्राप्त लेखा परीक्षा रिपोर्टो को राज्य सरकार को प्रस्तुत करना |
  4. शीर्ष संस्थाओं के राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 57 के प्रकरणों में न्यायालय के रुप में काम करना|
आयोजना अनुभाग
  1. वार्षिक योजना /बी.एफ.सी संबंधी कार्य, नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन, सी.एम.आई.ए पोर्टल,राजसम्पर्क, ई-गर्वनेंस प्रोजेक्ट संबंधित कार्य|
प्रशासन अनुभाग
  1. विभाग के अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संस्थापन सम्बन्धी कार्य, प्रधान कार्यालय के आहरण वितरण अधिकारी के कार्य के साथ ही स्टोर एवं वाहनों के पूल से संबंधित कार्य|
हाउसिंग अनुभाग
  1. गृह निर्माण सहकारी समितियों के पंजीयन /अवसायन एवं अन्य नियामक कार्य |
मॉनेटरिंग अनुभाग
  1. मध्यम एवं दीर्धकालीन सहकारी साख संरचना के पर्यवेक्षण एवं मॉनेटरिंग का कार्य एवं अधिनियमान्तर्गत नियामक कार्य|
  2. दीर्धकालीन ऋण वितरण एवं वसूली कार्य की देखरेख व पर्यवेक्षण
  3. राज्य में दीर्धकालीन साख व्यवस्था के तहत शीर्ष संस्था राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक एवं प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक कार्यरत है |
उधोग अनुभाग
  1. औद्योगिक सहकारी संरचना यथा आर.सी.डी.एफ़., सहकारी मुद्रणालय, बुनकर संघ, वन श्रमिक संघ व अन्य प्रकार की औधोगिक सहकारी समितियों से संबंधित कार्य|
पीएम -किसान
  1. केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सहकारिता विभाग द्वारा राज्य के नोडल विभाग के रूप में किये जा रहे कार्य से संबंधित मॉनेटरिंग कार्य|
महिला प्रकोष्ठ
  1. महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए राज्य योजनान्तर्गत वित्तीय सहायता महिला सहकारी समितियों को दी जाती है|
  2. स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों पदाधिकारियों को वोकेशनल प्रसिक्षणहेतु राइसेम को बजट स्वीकृति दी जाती है|

Nodal Officer

Nodal Officer
Nodal Officer :

SH. OTARAM CHOUDHARY

PRO, Contact No. 0141-2740296 (Ext. 109) Mobile No. 9468688777

Sahkar Bhawan, BS Road, Jaipur

Email: proho.coop@rajasthan.gov.in

Phone Number : 0141-2765432

Loading...
Loading...